खगडि़या, अप्रैल 28 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि परबत्ता प्रखंड को रेल मार्ग से जोड़ने वाली भरतखंड हॉल्ट बदहाल होकर उद्धारक़ का बाट जोह रहा है। वही विभाग इस हॉल्ट की सुदृढ़ीकरण की ओर तनिक भी ध्यान नही दे रहा है। आज भरतखंड हॉल्ट का अस्तित्व खतरे में है। इस हॉल्ट पर सड़क, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि समुचित संसाधन का घोर अभाव है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना रेल विभाग के लिए प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। कटिहार- बरौनी रेलखंड स्थित पसराहा-नारायणपुर स्टेशन के बीच स्थित भरतखंड हॉल्ट स्थापना के कई दशक बाद भी सुविधाओं का घोर अभाव है। अभी तक किसी ने इस हॉल्ट की सुध लेना उचित नहीं समझ रहे हैं। वही दूसरी ओर हॉल्ट का पहुंच पथ अस्तित्व खोने के कगार में है। स्थिति यह है कि बारिश के मौसम में हॉल्ट तक पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय यात्रियों की माने तो इस हॉल्...