खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सौढ़ दक्षिणी पैक्स के किसानों ने धान अधिप्राप्ति से जुड़ी समस्याओं से जिला जनता दरबार में शुक्रवार को अधिकारियों क ो अपनी समस्याएं सुनाई। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से जुड़े हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन सौंपते हुए किसानों ने बताया कि उन लोगों का राजस्व गांव भरतखंड है। जबकि वे सौढ़ मौजा, कोरिया, पुनौर, झंझरा आदि क्षेत्र में धान की खेती करते हैं। सौढ़ दक्षिणी पैक्स का उत्पादन शून्य रिपोर्ट होने के कारण धान अधिप्राप्ति इस पैक्स में नहीं होने से उनलोगों को परेशानी होगी। औने-पौने कीमत पर धान को बेचना पड़ेगा। इसके लिए किसानों ने मांग की पैक्स को धान की खरीदारी के लिए अनुमति मिले। इधर डीएम के निर्देश पर डीएओ अविनाश कुमार ने किसानों की समस्याएं सुनी और तीन सदस्यीय टीम का गठन करते हुए जां...