चित्रकूट, दिसम्बर 17 -- चित्रकूट, संवाददाता। डीएम पुलकित गर्ग ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समित्ति की बैठक में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। शीत ऋतु एवं कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीडब्लूडी व एनएच के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा संकेतक दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि कोहरे मे विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेट्रो रिपलेटिव साइनेज, थर्मोप्लास्टिक लाइन, कॉसन बोर्ड, स्पीड कमिंग डिवाइसेज व मीडियन मार्कर आदि को तत्काल लगाएं। उन्होंने भरतकूप से खोह तक मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। पुलिस से कहा कि शहर में चलने वाले तीन पहिया वाहनों के लिए रूट निर्धारित करें। ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। यातायात नियमों के उल्लंघन पर ड्रिंक एंड ड्राइव एवं ओवर स्पीड मे चालान किया जाए। एआरटीओ...