बागपत, मई 22 -- समाज कल्याण विभाग की माता पिता भरण पोषण योजना के प्रचार-प्रसार की राशि खर्च होने पर सवाल खडे हो गए हैं। आरोप है कि विभागीय अधिकारी द्वारा फर्म को पूरा पैसा दो दे दिया गया, मगर काम रत्ती भर नहीं हुआ है। समाज कल्याण विभाग की माता पिता भरण पोषण योजना के प्रचार प्रसार के लिए जिले के सभी छह ब्लॉकों में जागरुकता व योजना के स्लोगन की वॉल पेंटिंग की जानी थी। इसके लिए शासन से एक लाख रुपए भेजे गए। समाज कल्याण अधिकारी ने डीएम के सामने फाइल प्रस्तुत की गई। जिसकी राशि विभाग के खाते में आवंटित हो गई। मगर अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से बिना किसी प्रचार-प्रसार और वॉल पेंटिंग के पैसे फर्म को ट्रांसफर कर दिया गया। बागपत बीडीओ ने बताया कि उनके यहा माता पिता भरण पोषण योजना की कोई पेंटिंग नहीं बनाई गई है। जबकि सभी ब्लॉकों में प्रचार प्रसार क...