कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव की अंजली साहू ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में पिपरी इलाके के मुरादपुर निवासी अशोक साहू से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस पर उसने भरण-पोषण का मुकदमा दायर कर दिया। अगस्त 2025 में अदालत ने पांच हजार रुपया प्रति महीने भत्ता देने का आदेश कर दिया। पीड़िता का कहना है कि कोर्ट के आदेश की जानकारी होने के बाद पति आगबबूला हो गया। 29 सितम्बर की शाम उसने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंची पीड़िता की मां से भी अभद्रता की। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी राजेश कुमार से की थी। उनके आदेश पर एक अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...