सीवान, फरवरी 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर एसडीओ के कार्यालय कक्ष में भरण-पोषण अधिकरण की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में पीड़ित वृद्धजनों से जुड़े कई मामलों का निष्पादन किया गया। एसडीओ कार्यालय में देर शाम तक चली बैठक में माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण अधिकरण में पीड़ित वृद्धजनों से संबंधित करीब दर्जन भर मामलों की सुनवाई की गई। बैठक के दौरान बड़हरिया प्रखंड स्थित लकड़ी के तपेश्वर महतो ने पुत्र प्रदीप, संदीप, रंजीत, प्रदेशी व बहू चुनमुन देवी पर मारपीट करने व खाना-पीना नहीं देने की बात कही। उन्होंने भरण-पोषण व आश्रय का प्रबंध करने की बात अधिकरण से की। इस मामले में अधिकरण ने मौके पर उपस्थित बेटे व बहू को तुरंत मनोनुकूल भोजन - पानी व आनंददायी आश्रय उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया। नौतन प्रखंड स्थित सेमरा गांव के 65 वर्षीय भोला ...