पलामू, अक्टूबर 10 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू जिला नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खैरादोहर स्थित लकड़ाही बाजार से गुरुवार की देर शाम में पुलिस ने दो युवकों को भरठुआ बंदूक और 16 गोली के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को आवश्यक प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के हुटुगदाग गांव निवासी सिकंदर उरांव और विनोद उरांव के रूप में की गई है।थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार शाम पुलिस गश्ती दल के साथ वारंटी गिरफ्तारी और वाहन जांच के लिए निकली थी।इसी क्रम में देर शाम करीब 8:30 बजे लकड़ाही बाजार के पास जवानों ने जेएच-03 जीएम-7687 नंबर की टीवीएस लूना पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते हुए देखा। दोनों के पास एक बोरा था जिसमें कुछ संदिग्ध सामान रखा हुआ था।जांच में बोरे से ए...