अररिया, सितम्बर 19 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले के भरगामा प्रखंड के आदर्श मवि भरगामा व आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर से सरकारी एक्सपायरी दवा मिलने का मामला सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए इस बावत बाल कल्याण समिति अररिया ने सिविल सर्जन को पूरी जानकारी देते हुए यह जानकारी मांगी की यह सरकारी दवा किस माह में किस सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र व स्वास्थ्य केन्द्र मं दी गयी थी। बाल कल्याण समिति अररिया के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूल परिसर में एक्सपायरी दवा मिलना गंभीर बात है। इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि ये बच्चों के जीवन व भविष्य से जुड़ा हुआ है। इधर सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने भरगामा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। बता दें स्कूल व आंगन...