अररिया, अक्टूबर 13 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा के सुकेला मोड़ से सैफगंज जाने वाली मुख्य मार्ग के जिलेबिया मोड़ के समीप सड़क किनारे रैन कट बन गई है। इसके चलते राहगीरों को आवागमन में दुर्घटना की आंशका सताने लगा है। जिलेबिया मोड़ तथा नहर के बीच स्थित इस रैन कट से हुए गड्डा अब धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है। हाल ही में हुई जोरदार बारिश के बाद लगभग 10 फीट लंबा रेन कट सड़क किनारे बन गई है। गड्ढे का आकार बढ़ने से यहां लगातार छोटी मोटी दुर्घटनाएं हो रही है, बावजूद अब तक विभागीय स्तर पर कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार की देर शाम जदिया निवासी मो. गुफरान और उनके भाई मो शाहबाज बाइक से अपने घर जदिया लौट रहे था कि इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक को साइड देने के प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल रेन कट से बने गहरे गड्ढे में जा ...