अररिया, दिसम्बर 10 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर होकर गुजरी 11 हजार वोल्ट की बिजली तार को लेकर अस्पताल कर्मी सहित अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोग हमेशा किसी अनहोनी की आशंका को लेकर सशंकित रहते हैं । मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर स्थित गेट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट बिजली की तार गुजरी है। हालांकि यह नई बिजली लाइन नहीं है। भरगामा टू महथावा बिजली लाइन वर्षों पूर्व से अस्पताल परिसर के ऊपर से गुजरी गुजर रही है। इतना ही नहीं अस्पताल गेट के पास इस 11 बोर्ड बिजली की तार के पोल के समीप झाड़ियां उग आने से हमेशा शॉर्ट सर्किट हो चिंगारी उठते रहती है। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों के अलावे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों में भी करंट लगने का डर या ऊपर से तार गिरने का डर सताते रहता है। अस्प...