अररिया, सितम्बर 14 -- तीन दिनों से प्रतिदिन 14 घंटा गुल रहती है बिजली भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड क्षेत्र के पिछले कुछ दिनों से बिजली रानी उपभोक्ताओं को रूला रही है। शुक्रवार की रात के लगभग 11 बजे जो गायब हुई इसके बाद शनिवार करीब दो बजे बिजली का लोगों को दर्शशन हुआ । इस दौरान करीब 13 घंटे तक बिजली आपूर्ति भरगामा प्रखंड क्षेत्र में ठप रहने से लोग खासे परेशान रहे। वहीं शनिवार दिन के दो बजे के बाद से रात के लगभग 11 बजे तक बिजली की आंख मिचौली जारी रहा। शनिवार की रात लगभग 11 बजे मूसलाधार बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गई और पूरे प्रखंड क्षेत्र मे अंधेरा छाया है। हालांकि शनिवार रात से गायब बिजली का रविवार को दिनभर तक लोगों को दर्शन नहीं हुआ है। इधर करीब 17 घंटे से बिजली आपूर्ति भरगामा प्रखंड क्षेत्र में ठप रहने से लोग खासे परेशान रहे। ...