अररिया, अक्टूबर 29 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर पूरब पंचायत के टपरा टोला में उपद्रवियों द्वारा छठ घाट को क्षतिग्रस्त कर नुकसान करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार के अहले सुबह की बताई जा रही है। घटना कि सूचना मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। बताया गया कि सोमवार संध्या अर्घ्य के उपरांत श्रद्धालु अपने घर चले गए। ग्रामीणों का आरोप है कि देर रात अज्ञात उपद्रवी तत्वों ने छठ घाट पर तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया। जिससे छठवर्ती को आस्था का महापर्व छठ को मनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद नजीर ने बताया के इस तरह की घटना को जिन्होंने भी अंजाम दिया है उनकी पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। स्थानीय ग्रामीण अनिल कुमार चौरसिया ने कहा कि देर रात 5 - 6 की संख्या में कुछ यु...