अररिया, जनवरी 31 -- प्रसिद्ध चंडी स्थान को मिले पर्यटन स्थल का दर्जा तो होगा विकास उद्योग धंधे के अभाव में पलायन कर रहे लोग भरगामा। निज संवाददाता तीन जिलों के सीमा पर स्थित भरगामा प्रखंड क्षेत्र कृषि आधारित उद्योग की अपार संभावनाएं हैं, बावजूद अबतक यह क्षेत्र उद्योग विहीन है। आजादी के लंबे अंतराल गुजर जाने के बाद भी राजनीतिज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार उपेक्षात्मक रवैये के चलते इस क्षेत्र में अब तक एक भी उद्योग धंधे स्थापित नही हो पाया है, जिसके चलते बेरोजगारों की फौज दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह क्षेत्र खेती किसानी का हब कहा जाता है । कृषि योग्य उपजाऊ भूमि होने के कारण यहां प्रचुर मात्रा में धान , गेहंू , जूट, मक्का, दलहनी फसलों में मूंग, राजमा तथा साग सब्जियों की वृहत पैमाने पर होती है, बावजूद इसके कृषि पर आधारित एक भी उद्य...