अररिया, नवम्बर 29 -- भरगामा। निज संवाददाता बारात से लौटने के दौरान गुरुवार की अहले सुबह पूर्णिया जिले के धमदाहा में भरगामा के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद से गांव में हर तरफ मातम पसरा है। गांव के हालात ऐसे है कि सांत्वना देने के लिए पहुंचने वाले लोगों के भी आंखो से आंसू निकल पड़ते हैं । हर तरफ पीड़ा, सिसकियां और शोक का गहरा माहौल पसरा हुआ है। दोनों युवकों का जनाजा एक साथ जैसे ही उठाया गया , परिजनों सहित ग्रामीणों की रूदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गई। इस दौरान सबकी आंखें नाम थी और पूरा गांव रोया । गमगीन माहौल के बीच दोनों युवकों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया । इस घटना के बाद मृतक 29 वर्षीय मासूम उर्फ परवेज की पत्नी नसबुन खातून की रोते -रोते बुरा हाल था । उन्हें अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही थी। मृतक मासूम...