अररिया, जून 4 -- मौजहा ऋषिदेव टोला जाने वाली मुख्य सड़क में खिरहरी बाबा स्थान के पास हो रहा कटाव सरकारी नहर, छहर व वीसी के बांध को भी काट कर ले जाने से नहीं कर रहे परहेज भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है । अब तो स्थिति यह हो गई है कि अवैध खनन में शामिल लोग सरकारी नहर, छहर व वीसी के बांध को भी काट कर ले जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं । जबकि प्रशासन कि ओर से अवैध खनन व सरकारी नहर, नदी आदि में खनन करना सख्त मना है । स्थानीय ग्रामीणों और किसानों का मानना है कि जब से अररिया-सुपौल रेल लाइन का कार्य भरगामा प्रखंड क्षेत्र में प्रारंभ हुआ है तब से रात के अंधेरे में रेलवे निर्माण से जुड़े ठेकेदारों और भू-माफियाओं के द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला भरगामा पंचायत अंतर्गत आरा मिल से म...