अररिया, मई 19 -- मौजहा क्षेत्र से बड़ी संख्या में हाइवा के जरिए मिट्टी और बालू की हो रही ढुलाई शिकायत के बावजूद इस अवैध कारोबार पर नहीं लग पा रहा प्रभावी अंकुश भरगामा,हि.टी.। प्रखंड क्षेत्र भरगामा में इन दिनों अवैध तरीके से मिट्टी और बालू की उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय लोगों के विरोध और शिकायतों के बावजूद इस अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण नहीं दिख रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों भरगामा पुलिस ने एक हाइवा वाहन को जब्त किया, जिस पर अवैध रूप से बालू लदा हुआ था। पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर भरगामा थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। बताया गया कि यह बालू रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए मौजहा क्षेत्र से अवैध रूप से निकाला गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर भरगामा के राजस्व अधिकारी रवि राज ने त्वरित कार्...