अररिया, अगस्त 18 -- मोटर व पूजा-अर्चना के समय बजने वाली बड़ी कीमती घंटियां भी चुरा ले गया चोर थाना में दिया गया आवेदन, छानबीन में जुटी पुलिस भरगामा, एक संवाददाता भरगामा प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडी स्थान में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है। बताया गया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर के छत का टिन उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना में चोरों ने मंदिर से पानी का मोटर और पूजा-अर्चना के समय बजने वाली बड़ी-बड़ी कीमती घंटियां चुरा ली। मंदिर में हुई इस चोरी से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है। इनका कहना है कि देवस्थल को निशाना बनाना आस्था पर चोट है। मंदिर के पुजारी रंजीत झा ने घटना की सूचना भरगामा थाना को दी है और लिखित आवेदन भी सौंपा है। पूजारी ने बताया कि सुबह जब मंदिर खोला गया तो छत का टीना उखड़ा म...