अररिया, जून 29 -- संतोष कुमार भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया के अकरथापा में महज तीन एकड़ 62 डिसमिल जमीन विवाद में शनिवार को हिंसक झड़प हुई। हालांकि यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी उक्त जमीन को लेकर कई घटनाएं हो चुकी है। शनिवार को घटना के बाद पुलिस को भीड़ द्वारा भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीण घटना के पीछे पुलिस और अंचल प्रशासन कि लापरवाही को मान रहे हैं। बताया गया कि बीते साल 15 अगस्त को भी मारपीट और आगजनी कि घटना हुई थी। बताया गया कि पूर्व में भी उक्त जमीन को लेकर तीन मामला दर्ज किया जा चुका है। साथ ही मामले को लेकर भरगामा थाना में भी प्रबुद्धजनों कि उपस्थिति में पंचायत हुई थी। लोगों को कहना था कि पुलिस प्रशासन के द्वारा मामले के निबटारा को लेकर चार माह रुकने के लिए कहा गया था। लोगों का कहना था कि दूसरे पक...