अररिया, जून 24 -- भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा पुलिस ने फरार आरोपियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक पोक्सो एक्ट का आरोपी और दूसरा न्यायालय से जारी कुर्की जब्ती का फरार वारंटी शामिल है। बताया कि उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम जिसमें एसआई रौशन कुमार, एसआई शिल्पा कुमारी, एसआई सिफैत यादव एवं सशस्त्र बल शामिल थे। यह कार्रवाई अलग-अलग स्थानों पर की। टीम ने पहले शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी खट्टर ऋषिदेव के 19 वर्षीय पुत्र गुलशन ऋषिदेव को गिरफ्तार किया। गुलशन पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। दूसरी ओर कुशमौल वार्ड संख्या 10 निवासी स्व. कलानंद यादव के 35 वर्षीय ...