अररिया, अक्टूबर 22 -- भरगामा। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ के समीप जेबीसी नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। हालांकि इस घटना में प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चियों को बचा लिया गया । मृतकों की पहचान रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या 11 निवासी मो याकूब की 12 वर्षीय बेटी जुलेखा खातून , मो नूरुद्दीन की छह वर्षीय पुत्री खुशी खातून व मो सुलेमान की आठ वर्षीय बेटी जीनत खातून शामिल है। जबकि इस हादसे में मो अशफाक की 10 वर्षीय पुत्री रौनक खातून और मो अयूब की 10 वर्षीय पुत्री नाजिया खातून को भरगामा सीएचसी मे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बचा लिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रघुनाथपुर वार्ड संख्या 11 की सभी पांचो किशोरियां अपने घर से सामने पश्चिम जिलेबियां मोड़ के समीप जेबीसी नहर ...