अररिया, जून 4 -- बकरीद को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित शांतिपूर्वक बकरीद पर्व मनाने व अवशेष को यत्र-तत्र न फेंकने का लिया गया निर्णय फारबिसगंज, निज संवाददाता। बुधवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई एवं दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा के सभी पदाधिकारी ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने की। इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार , फारबिसगंज मुख्य पार्षद बीणा देवी, जोगबनी मुख्य पार्षद रानी देवी, इओ फारबिसगंज सूर्यानंद सिंह ,जोगबनी मीनाक्षी कुमारी, सीओ फारबिसगंज ललन कुमार ठाकुर, सीओ नरपतगंज ,बीडियो भरगामा शशि भूषण सिन्हा, सीओ भरगामा रविराज, शांति समिति के सदस्यों मे...