अररिया, नवम्बर 16 -- भरगामा । निज संवाददाता महथावा बाजार मे शुक्रवार की देर शाम चुनावी जीत की जश्न में पटाखा छोड़ने को लेकर उठे विवाद के बाद रविवार को बाजार की स्थिति सामान्य दिखी। कमोवेश स्थानीय लोगो का जनजीवन समान्य होता दिखा और बाजार की सभी दुकानें भी खुली रही। आम दिनों की तरह लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी भी की। हालांकि दिनभर शुक्रवार की देर शाम की घटना तथा उसे शनिवार को उठा विवाद की चर्चा होती रही । परंतु स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस प्रशासन को भी राहत मिली है। हालांकि एहतियात के तौर पर वहां दिन भर भरगामा पुलिस की गाड़ी गश्त लगती रही। इसके अलावे आरोपियों की धर पकड़ के लिए भी पुलिस लगातार प्रयासरत है। वहीं दूसरी और बाजार में शांति भंग ना हो इसके लिए शनिवार की रात मे दो काफी संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी...