अररिया, जून 2 -- 55 में से 51 ने शनिवार शाम दिया योगदान, मरीजों को मिलेगी राहत भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के लिए खुशी व राहत की बात ये है कि उन्हें 55 एएनएम की सौगात मिली है। इनमें से 51 ने शनिवार शाम में योगदान दे दिया। शेष अन्य शीघ्र योगदान ले लेंगी। भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि इन एएनएम के आने से काफी राहत मिलेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्रो मे मरीजो की अब अच्छी देखभाल होगी। एएनएम की कमी से जुझ रहे इस प्रखंड मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 एएनएम का पदस्थापन बड़े तोहफे से कम नही है। भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि संविदा पर बहाल एएनएम के नियमित होने के बाद तीन एएनएम का स्थानान्तरण किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व मे भरगामा में...