अररिया, दिसम्बर 3 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हाईमास्ट लाइट नहीं होने के कारण रात के समय मरीजों सहित आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। खासकर प्रसव कराने के लिए आने वाली महिलाओं एवं इमरजेंसी में रात्रि के दौरान एडमिट होने वाले मरीज के परिजनों को रात में रौशनी के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंधेरे के कारण न केवल अस्पताल आने-जाने में दिक्कत होती है बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी ईलाज में भी दिक्कतें आती है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते ही पूरे अस्पताल परिसर में अंधेरा पसर जाता है। इससे मरीजों के साथ आए परिजनों को अपने रोगियों को अस्पताल के अंदर लाने-ले जाने में मुश्किल होती है। कई बार अंधेरे का फायदा उठा असामाजिक तत्वों की आवाजाही भी देखी गई है, जिससे सुरक्षा ...