अररिया, जून 14 -- अस्पतालों में वायरल, सर्दी-जुकाम और पेट की समस्याओं के मिल रहे मरीज चिकित्सक इस गर्मी मौसम में सावधानी बरतने की दे रहे हैं सलाह भरगामा। निज संवाददाता भीषण गर्मी से भरगामा एवं आसपास के क्षेत्रों मे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । कड़ाके की धूप से घर से निकलना भी लोगों को मुश्किल हो गया है । गुरुवार को भी लोग गर्मी से बेहाल रहे । बेहाल लोग दिन भर घरों में दुबके रहने को मजबूर दिखे। इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्ग महिलाओं बच्चों एवं कामकाजी लोगों पर देखा जा रहा है । धूप की तपिश ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर किया है । लेकिन कामकाजी लोगों को धूप में निकलने की मजबूरी के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर के समय सड़क व बाजार में सन्नाटा छाया रहता है। इधर भरगामा के व्यवसायियों ने बताया कि कड़ी धूप से व्यव...