अररिया, अक्टूबर 13 -- लछहा नदी का पानी सड़क पर बहने से राहगीर परेशान भरगामा। निज संवाददाता पड़ोसी देश नेपाल में पिछले दोनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण भरगामा प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली विभिन्न नदियां का जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है। खासकर लछहा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। हालांकि इससे बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न नही हुई है परंतु लछहा नदी का पानी क्षेत्र के दो सड़कों के ऊपर से बह रहा है जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी जलस्तर में कमी नहीं होने से सड़कों पर काफी तेज रफ्तार से पानी का बहाव देखा गया। मिली जानकारी अनुसार पिछले दिनों नेपाल में हुई जोरदार बारिश के बाद प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली बिलेनिया नदी, लछहा नदी, खर्रा धार सहित अन्य नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बताया जाता है कि ...