अररिया, फरवरी 18 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के बिषहरिया पंचायत के हसनपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 6 में रविवार की देर रात्रि आग लगने से तीन परिवार के तीन घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी की घटना में घर में रखे घरेलू अनाज, फर्नीचर, जमीन का दस्तावेज , कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गये। इस अगलगी में चार पशु भी झुलस गई। करीब चार लाख नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी अनुसार बिसहरिया पंचायत के हसनपुर गांव वार्ड संख्या दो रविवार की देर रात जब सभी गांव के लोग सो रहे थे, बदरूजमा के घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटे जैसे ही उठी कि गृह स्वामी का नींद टूट गया और परिवार के साथ किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी। इस बीच आग को देखते हीं ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी। जब तक लोग आग लगी स्थल पर जुटते तब तक...