हरदोई, दिसम्बर 10 -- हरदोई। कटियारी क्षेत्र में स्थित भरखनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का कायाकल्प होगा। इस पर करीब दो करोड़ 58 लाख खर्च होंगे। मौजूदा समय में भवन जर्जर है। इससे खतरा मंडराता रहता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदाई संस्था यूपीआरएनएसएस को शासन से निर्धारित समय सीमा में भवन का पुनर्निमाण पूरा करने को कहा है। भरखनी की गिनती जिले के दूरस्थ इलाकों में होती है। यहां से जिला अस्पताल की दूरी 40 किमी से अधिक है। ऐसे में मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया गया था। अब यह जीर्णशीर्ण हालत में है। स्थानीय जनता की मांग पर जनप्रतिनिधियों ने भी इस समस्या को उठाया। आखिरकार शासन से भवन को बनवाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल ही गई। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा का कहना है...