बांका, जून 28 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर प्रखंड का भरको गांव कभी काफी समृद्ध हुआ करता था, जिस समय लोग गांव में सड़क की कल्पना भी नहीं किया करते थे उस समय में इस गांव के बीचोंबीच सड़क बना हुआ था तथा क्षेत्र के लोग तथा उस समय का मुख्य वाहन बैलगाड़ी इस सड़क पर खूब चलते थे। उस समय यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन था। करीब सात दशक पूर्व भरको गांव के बीच से सड़क निकली थी, ग्रामीण बताते हैं कि धीरे-धीरे जब वाहनों की संख्या बढ़ने लगी तब आबादी को देखते हुए गांव के बाहर से सड़क बनाई गई। बुजुर्गों ने बताया कि यह मामला 1967 ईस्वी का है। इस वर्ष गांव से बाहर सड़क बनाने का काम शुरू हुआ तथा पुरानी सड़क को भाग्य भरोसे छोड़ दिया गया। तब से अब तक मुख्य सड़क की मरम्मती एवं इसके चौड़ीकरण का काम चलता रहा जबकि पुरानी सड़क अपनी किस्मत पर रोती रही। भरको ...