लखीमपुरखीरी, मार्च 13 -- लखीमपुर। खीरी जिले में होली के त्यौहार में घर वापस आने वाले लोगों को सफर के लिए विकल्प कम रहे। दिल्ली, लखनऊ से आने वाले लोगों की बसों में खूब भीड़ रही है। पर लखीमपुर से लखनऊ के यात्री बेहद कम मिले। पर ट्रेनों का हाल दूसरा रहा। सभी ट्रेनें फुल होकर गई हैं। शुक्रवार को होने वाले होली के त्योहार को लेकर सुबह से ट्रेनें फुल रहीं। पीलीभीत और मैलानी से लखनऊ, गोरखपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या खूब रही। उधर लखनऊ से वापस आने वाले यात्रियों ने भी ट्रेन को पहला विकल्प बनाया। बरेली और दिल्ली के लिए ट्रेन की सुविधा न होने की वजह से लोगों ने बसों से सफर की। बरेली तक रोडवेज की बसें भरकर चलीं। पर दिल्ली से आने वालों ने प्राइवेट एसी बसों में स्थान लिया। एसी बसों में आनलाइन बुकिंग से ही वापसी की सीटे बुक होकर फुल हो जा रही है। गो...