गिरडीह, अक्टूबर 18 -- गिरिडीह/बिरनी। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चिताखारो में सीएससी सेंटर संचालक संजय कुमार वर्मा के घर हुए डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डकैती कांड का खुलासा करने में पुलिस को लगभग आठ दिनों का समय लगा है। पुलिस ने डकैती में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा है। वहीं पकड़े गये अपराधियों के पास से सीएससी सेंटर संचालक से लूटे गये एक मोबाइल, एक वीडियो कैमरा व दो कैमरा बरामद कर लिया है। इसके अलावा डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा उपयोग में लाई गई एक बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। इस वारदात को छह अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था। पकड़े गये अपराधियों ने दो अन्य अपराधियों का नाम पुलिस को बताया है जबकि वारदात में शामिल दो अन्य अपराधियों का पुलिस पता लगा रही है। दरअसल इस डकैती की वारदात को अपराधियों के दो गुट ने संयुक्त रूप...