नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- आज सोमवार के बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान सामने आया है। मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र सदन में एनडीए को हराने का दावा किया है। विधानमंडल का यह सत्र 5 दिसम्बर तक चलेगा। आज पहले दिन सदन के सभी सदस्य शपथ लेंगे। भाई वीरेंद्र ने कॉन्फिडेंस के साथ कहा कि हम पांडव हैं, संख्या बल में भले ही कम है। जैसे पांच पांडव ने कौरवों को हरा दिया था उसी तरह हम सदन में एनडीए को हरायेंगे। यह सरकार वोट चोरी से बनी है। इसे जनता की मंजूरी नहीं है। सोमवार को भाई वीरेंद्र बिहार विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने के पूर्व परिसर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। विधानसभा चुनाव 2025 में राजद समेत पूरे विपक्ष की शर्मनाक हार हुई। सरकार बनाने का दावा करने वाले ...