जहानाबाद, अप्रैल 10 -- अरवल, निज संवाददाता। शहर के होटल संचालक से भयादोहन कर लाखों रुपये की उगाही करने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सदर थाना में कार्यरत दो सब इंस्पेक्टर एवं दो पुलिस जवान को निलंबन करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही एसपी ने चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि सदर थाना के दो सब इंस्पेक्टर एवं कुछ पुलिस कमियों के द्वारा अवैध तरीके से लोगों से पैसे की वसूली की जा रही है। जिस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सदर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार सिंह एवं विकास कुमार एवं दो पुलिस जवान में सदर थाना के मुंशी सिपाही गौतम कुमार एवं सिपाही विशाल कुमार शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने...