बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- भयमुक्त हो करें मतदान, हर बूथ पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम जांच के नाम पर वोटरों को परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई ईवीएम व चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर रवाना हुए मतदानकर्मी निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम ने मतदानकर्मियों को दिये दिशा निर्देश फोटो 05 शेखपुरा 01 - शहर के जवाहर नवोदय स्कूल में मतदानकर्मियों को संबोधित करते डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी व अन्य। 05 शेखपुरा 02 - शहर के जवाहर नवोदय स्कूल से मतदान सामग्री लेकर बूथों की ओर रवाना होते मतदानकर्मी। 05 शेखपुरा 03 - राइफल के साथ सादे ड्रेस में महिला पुलिसकर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बूथों पर तैनात सुरक्षाकर्मी न तो बूथ के अंदर जाएंगे और न ही जांच के नाम पर वोटरों को तंग करेंगे। मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त सम्पन्न कराना हम सबों की जिम्मेवारी ह...