भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति भागलपुर की ओर से सोमवार को संयुक्त भवन परिसर में डॉ. एम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती पर 58वां अभियन्ता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन आईजी इंजीनियर विवेक कुमार, समिति के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर गंगाधर प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता इंजीनियर ओम प्रकाश मिश्र व कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक इंजीनियर दिनेश प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा कि विकास कार्य की कल्पना भी अभियंताओं के पूर्ण समर्पण के बिना असंभव है। जिला एवं राज्य के सम्यक विकास में अभियंता बंधु कार्य स्थल पर निर्भिक होकर डटे रहें। हमारी सुरक्षा व्यवस्था आपके साथ है। इंजीनियर गंगाधर प्रसाद सिंह ने डॉ विश्वेश्वरैया के प्रति सम्मान प्र...