लखीसराय, अक्टूबर 13 -- चानन, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से चानन थाना क्षेत्र के पहाड़ी व ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों और मुख्य बाजार होकर गुजरा। फ्लैग मार्च की अगुवाई चानन थानाध्यक्ष रश्मिरथी ने की। एसआई मनोज कुमार, राजेश कुमार अकेला सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल इसमें शामिल रहे। फ्लैग मार्च का मुख्य उदेश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा मतदाताओं में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना तथा असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की किया कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की...