सीवान, अक्टूबर 16 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए बड़हरिया प्रखंड में फ्लैग मार्च का आयोजन किया। मार्च में एसडीपीओ अजय सिंह, बीडीओ संदीप कुमार, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, सीओ सरफराज अहमद के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च का मार्ग बड़हरिया थाना चौक, पुरानी बाजार, मुर्गियां टोला, खानपुर, ज्ञानी मोड़, कैलगढ़, लकड़ी दरगाह, इज्माली, करबला बाजार सहित अन्य संवेदनशील गांवों तक फैला। मार्च के दौरान प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं। एसडीपीओ अजय सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। फ्लैग मार्च के जरिए मतदाताओं को भयमुक्त और निर्भी...