रुडकी, दिसम्बर 1 -- आईआईटी रुड़की में प्रबंध अध्ययन विभाग के हैप्पीनेस साइंस उत्कृष्टता केंद्र ने रेखी फाउंडेशन फॉर हैपीनैस यूएसए के सहयोग से तीन दिवसीय हॉप- 2025, वैश्विक सम्मेलन (वैश्विक सुख और मानव-समृद्धि विज्ञान सम्मेलन) का सोमवार को समापन हुआ। जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के डीजीपी डॉ. दीपम सेठ ने किया। डीजीपी डॉ. दीपम सेठ ने कहा कि आज पुलिसिंग केवल कानून लागू करने तक सीमित नहीं है। बल्कि नागरिकों को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण प्रदान करना भी इसकी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है। डिजिटल अपराध, महिलाओं और बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा, चित्त-स्थिरता, भावनात्मक संतुलन, धैर्य तथा उत्तरदायी कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे विषय आधुनिक पुलिसिंग में अत्यधिक महत्त्वपूर्ण हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...