बेगुसराय, अक्टूबर 30 -- बीहट, निज संवाददाता। तेघड़ा समेत जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होना है। एक ओर जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मताधिकार के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो दूसरी ओर बरौनी समेत विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की मदद से क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च के जरिये लोगों से भयमुक्त होकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश में सदर एसडीपीओ टू पंकज कुमार के नेतृत्व में बरौनी थाना पुलिस ने केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की मदद से थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों से अफवाहों से बचने, शांति बनाये रखने तथा भयमुक्त होकर लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में भाग लेने की अपील की। सदर एसडीपीओ-टू पंकज कुमार ने बताया कि सभी थाना...