मुंगेर, नवम्बर 5 -- असरगंज,निसं.। विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में मतदाताओं के बीच भयमुक्त माहौल बनाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन कर रही है। एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की शाम मकवा, छोटी कोरियन, सजुआ, दुल्हर गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय भी शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भय फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। --------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...