बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- भयमुक्त मतदान के लिए चेवाड़ा में फ्लैग मार्च फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा में फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी ज्योति के साथ पदाधिकारी व जवान। चेवाड़ा, निज संवाददाता । शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए मंगलवार को डीएसपी (साइबर) ज्योति कुमारी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष देव कुमार, एसआई राकेश कुमार और अर्द्धसैनिक बलों ने नगर पंचायत के सदर बाजार समेत कई गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी। साथ ही असामाजिक लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। डीएसपी ने बताया कि छह नवंबर को मतदान होना है। सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। लोग भयमुक्त होकर घरों से निकलें और मतदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...