औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने को लेकर शुक्रवार को सीमावर्ती हरिहरगंज प्रखंड सभागार में बिहार-झारखंड के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीष राहुल शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता पलामू उपायुक्त समीरा एस ने की। यह बैठक करीब दो घंटे चली। बैठक में चुनाव और विधि-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि चुनावी अवधि में दोनों राज्यों की पुलिस और प्रशासनिक इकाइयां तालमेल बनाकर कार्य करेंगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ, अवैध कैश, हथियार और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। शराब, हथियार और नकदी के अवैध प्रवाह को रोकने के लिए विशेष जांच दल गठित किए जाएंगे। आगामी दुर्गा पूजा और छठ पर्व को...