सासाराम, अक्टूबर 8 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम द्वारा धारा 126 बीएनएसएस के तहत अब तक 4827 लोगों को नोटिस निर्गत किया गया। निर्गत नोटिस के विरूद्ध 2116 लोगों को नोटिस का तामिला कराते हुए 135 बीएएसएस के तहत शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 2098 से बंध पत्र दाखिल कराया गया है। शेष 2711 को नोटिस तामिला कराने की कार्रवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...