गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- L कुचायकोट। एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरुआत थाना परिसर से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सशस्त्र बल, जिला पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल थे। मार्च मुख्य बाजार, संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरा। थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव कराना है। उन्होंने कहा कि यह संदेश देना आवश्यक है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुचायकोट क्षेत्र के कुछ बूथों को संवेदनशी...