कटिहार, नवम्बर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आदर्श मध्य विद्यालय रेलवे कॉलोनी, बीएमपी-07 उच्च विद्यालय, ड्राइवर टोला विद्यालय सहित कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती और मतदान केंद्रों की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में मतदान केंद्र पर कानून-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन गश्ती दल पूरी सक्रियता के साथ क्षेत्र में मौजूद रहें, ताकि मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार ...