सीवान, नवम्बर 6 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में 6 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्वामी कर्मदेव यमुना राम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 111 गोरेयाकोठी और 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पार्टी व सुरक्ष बल के जवानों को चुनाव पूर्व कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि आप सभी भय रहित एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा इस बार के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल दिया गया है। उन्होंने कहा आप पूर्ण रूप से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में समक्ष है। मुझे गर्व है आप सभी अपने दायित्व निर्वहन में समक्ष है। जिलाधिकारी ने चुनाव कर्मियों के उत्साह वर्धन करते हुए की आपके डेढ़...