बोकारो, अगस्त 21 -- बोकारो जिले के बरमसिया ओपी के आद्रकुडी कुमारडीह गांव में भयभीत दिव्यांग राजकुमार व उनके भाई दीपक कुमार अपने गोतिया के भय से आतंक के साए में घर में कैद होकर जिंदगी बिताने को मजबूर हैं। उक्त जानकारी दिव्यांग राजकुमार ने अपने आवास में पत्रकारों को दी। दिव्यांग राजकुमार ने बताया कि उनके पिता बीसीसीएल में धनबाद में नौकरी करते थे। जिस कारण धान रोपनी व कटनी के समय घर आना जाना होता था। जब पिता सेवानिवृत हुए तब तब ये लोग स्थाई रूप से निवास करने अपने पैतृक गांव कुमारडीह पहुंचे और बगल में सटे बंगाल सीमा पर घर बनाकर रहने लगे जो उनके गोतिया को नागवार गुजरा। क्योंकि गोतिया चाहते थे कि वे लोग धनबाद में ही रहें तो उनके घर बाड़ी जमीन जायदाद पर उनके गोतिया दखल कब्जा करके रहेंगे। जब गांव के सटे बंगाल सीमा में घर बनाकर रहने लगे तो दिव्यां...