शिमला, जनवरी 4 -- हिमाचल प्रदेश में जनवरी की कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है और पूरे राज्य में भीषण शीतलहर का असर बना हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बर्फबारी, घने कोहरे और ठंड जारी रहने को लेकर अलर्ट और पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार 5 और 6 जनवरी को प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी होने की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है, जबकि निचले और मैदानी क्षेत्रों में 8 जनवरी तक सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।ठंड से राहत नहीं मिलेगी मौसम विभाग ने बताया है कि 7 से 10 जनवरी के बीच प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, हालांकि ठंड से राहत के कोई खास संकेत नहीं हैं। रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और शिमला व ...