नई दिल्ली, मई 29 -- Suyash Sharma RCB: आईपीएल क्वॉलीफायर में पंजाब किंग्स के खिलाफ सुयश शर्मा आरसीबी के लिए काफी अहम साबित हुए। मात्र नौ गेंदों के अंदर सुयश ने पंजाब के तीन अहम विकेट झटककर पूरी कहानी बदल दी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि एक समय सुयश के लिए आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले खेलना भी तय नहीं था। उन्हें हार्निया की समस्या थी। भयंकर दर्द के बावजूद वह इंजेक्शंस लेकर खेल रहे थे। आईपीएल से पहले उनका लंदन में ऑपरेशन भी हुआ। फिर वहां से वापसी करते हुए आज वह आरसीबी के लिए मैच विजेता साबित हो रहे हैं। सुयश ने खुद अपनी यह कहानी कुछ दिन पहले साझा की थी। लंदन में ऑपरेशनदरअसल सुयश शर्मा को हार्निया की समस्या थी। इसके लिए आईपीएल 2025 से पहले सुयश शर्मा को लंदन ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। ऐसे में सुयश को लग रहा था कि वह इस सीजन में केवल ती...