नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह अचानक बदले हुए मौसम के साथ हुई। तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश से लोगों की नींद खुली। बारिश ऐसी कि कुछ देर में दिल्ली की कई सड़कें पानी-पानी हो गई। मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ा। कुछ फ्लाइट डायवर्ट हो गईं तो कई सारी फ्लाइट लेट हो गईं। भीषण गर्मी के बीच मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। लेकिन सवाल ये भी है कि भीषण गर्मी और लू के बीच आखिर मौसम में ये बदलाव आया क्यों? इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि मौसम में यह अचानक बदलाव नमी और हवा के पैटर्न से जुड़े कारणों के चलते हुआ है। इस क्षेत्र में नमी और हवा में बदलाव अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आया है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम रा...